महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ग्रापं चुनाव के लिए ऑफलाइन आवेदन भी चलेंगे

चुनाव लडने के इच्छूकों को मिली बडी राहत

मुंबई/दि.1 – इस समय समूचे राज्य में ग्राम पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए ऑनलाइन पद्धति से आवेदन भरे जा रहे है. किंतु एक ही समय असंख्य उम्मीदवारों द्बारा ऑनलाइन पद्धति से नामांकन भरे जाने के चलते चुनाव आयोग की वेबसाइड पर कुछ तकनीकी दिक्कते पैदा हो गई है. जिसकी वजह से ऑनलाइन नामांकन भरने का काम प्रभावित हुआ है. वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है. इस बात के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सरपंच एवं सदस्य पद के चुनाव हेतु पारंपारिक यानि ऑफलाइन पद्धति से आवेदन प्रस्तुत करने की सुविधा देने के साथ ही 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक नामांकन हेतु समय बढाने की बात कहीं है. जिसे चुनाव लडने के इच्छूकों हेतु काफी राहत वाली घोषणा माना जा रहा है. बता दें कि, इससे पहले 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक ही संगणक प्रणाली के जरिए ऑनलाइन तरीके से नामांकन पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. परंतु अब राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान द्बारा की गई. संशोधित घोषणा के मुताबिक 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक ऑफलाइन तरीके से नामांकन पेश किये जा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button