अमरावतीमुख्य समाचार

अरे बाप रे… 75 वर्ष की उम्र में हवाई छलांग

अमरावती के दादाजी का अमरीका में साहसिक कारनामा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – मूलत: अमरावती निवासी अनिरूध्द पावडे विगत कुछ समय से अमरीका जाकर बस गये है. चूंकि चार माह पहले अमरावती में कोविड संक्रमण की भयानक लहर आयी थी. ऐसे में अपने माता-पिता को इस संक्रमण से बचाने और उनकी खुद देखरेख करने के लिए अनिरूध्द पावडे अपने माता-पिता को अमरीका लेकर चले गये. जहां पर उनके 75 वर्षीय पिता ने एक बार यूं ही स्काय डायविंग करने यानी हजारों फीट की उंचाई पर उडनेवाले विमान से हवाई छलांग लगाने की इच्छा व्यक्त की थी. जिसे ध्यान में रखते हुए अनिरूध्द पावडे ने अपने पिता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्हें यह मौका उपलब्ध कराया और उनके पिता ने 75 वर्ष की आयु में जबर्दस्त हिम्मत व जोश का परिचय देते हुए स्काय डायविंग की.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण की महामारी के दौरान डर की वजह से कई लोग अपने बुढे माता-पिता सहित परिजनों व रिश्तेदारों से दूर रहने लगे है. ऐसी कई दुर्भाग्यजनक घटनाएं भी सामने आ चुकी है. किंतु इन्हीं घटनाओं के बीच अनिरूध्द पावडे ने न केवल अपने माता-पिता को अमरावती से अमरीका अपने पास बुलाया, बल्कि 75 वर्ष की आयु के पडाव पर खडे पिता की जोशपूर्ण इच्छा को भी पूर्ण किया. इसे मौजूदा दौर में एक सकारात्मक खबर कहा जा सकता है. साथ ही सिनियर पावडे द्वारा किये गये साहसिक कारनामे से यह संदेश भी मिलता है कि, उम्र केवल एक आंकडा है. जिसकी फिक्र किये बिना हर किसी ने हमेशा अपने भीतर जोश बनाये रखना चाहिए और हर तरह की जोखिम उठाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. बहरहाल अमरावती के 75 वर्षीय व्यक्ति द्वारा अमरीका के आसमान में हजारों फीट की उंचाई से लगाई गई छलांग की खबर मिलते ही पावडे परिवार के करीबियों व परिचितों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button