खेलदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुर के ओजस ने जीता सोना

एशियाई खेल में भारत की पदक संख्या 71 हुई

दिल्ली./दि.4– चीन के हागंझोउ में चल रहे एशियाई खेलों में आज विदर्भ के खिलाडी का नाम आया. नागपुर के ओजस देवतले ने ज्योति सुरेखा के साथ मिलकर मिश्र युगल तीरदांजी में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. अत्यंत कांटे की टक्कर में ओजस-ज्योति की जोडी ने दक्षिण कोरिया की जोडी को 159-158 से परास्त कर भारत को 71वां मेडल दिलाया. अब भारत के 16 गोल्ड, 26 रजत और 29 कांस्य पदक हो गए हैं. ओलम्पिक खेल असो. ने भारत की चमकदार कामगिरी पर प्रसन्नता और गौरव व्यक्त किया है. साई व्दारा जारी संदेश में कहा गया कि तीरदांजी में स्वर्ण पदक से एशियाई खेलों में ऐतिहासिक क्षण आ गया. अब 71 पदक हो गए. यह सब खिलाडियों के समपर्ण तथा परिश्रम के कारण संभव हुआ है. हम और भी सफलता का उद्देश्य रखे हुए हैं. भारत ने इस बार एशियाई खेलों में दल भेजते समय कैच लाइन ‘अबकी बार सौ पार’ रखी थी.

Back to top button