मुख्य समाचार

पुरानी व खराब ईवीएम तिरूपती रवाना

तिरूपती में है पुरानी ईवीएम को नष्ट करने का यूनिट

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ –चुनावी प्रक्रिया के तहत मतदान हेतु प्रयुक्त होनेवाली इलेक्ट्रॉनिक वोqटग मशीनों के पुरानी व खराब हो जाने के बाद उन्हें आउट डेटेड करार देते हुए नष्ट कर दिया जाता है. इन आउट डेटेड ईवीएम मशीनों को नष्ट करने का यूनिट तिरूपती में है. जहां पर शुक्रवार को अमरावती के निर्वाचन विभाग द्वारा यहां की आउट डेटेड मशीन भिजवायी गयी. जानकारी के मुताबिक अमरावती संभाग में करीब १४ हजार ईवीएम यूनिट आउट डेटेड हो चुकी है. जिन्हें तमाम आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करने पश्चात स्थानीय निर्वाचन विभाग द्वारा शुक्रवार को राज्य परिवहन निगम की बसों के जरिये तिरूपति के लिए रवाना किया गया. तिरूपति के ईवीएम डिस्पोजल सेंटर पर पहुंचाये जाने के बाद इन सभी इलेक्ट्रॉनिक वोqटग मशीनों को तकनीकी ढंग से नष्ट कर दिया जायेगा. ऐसी स्थानीय निर्वाचन विभाग द्वारा जानकारी दी गई है.

Back to top button