* करोडों के नुकसान का अंदेशा
* पुलिस कर रही जांच
अमरावती/दि.18- वरूड थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंटू मोटर नामक कार गैरेज में गुरूवार तड़के लगी भीषण आग में गैरेज में सुधारने के लिए आई 20 कारें जल गयी. जिससे लगभग दो करोड़ रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया गया है. पुलिस ने मौकेपर पहुंच पंचनामा कर जांच पडताल शुरु करने का समाचार है.
मिली जानकारी के मुताबिक वरुड शहर में पिंटू मोटर गैरेज काफी प्रचलित व पुराना बताया जाता है. जिसमें वरुड के अलावा आसपास से गांव के भी फोरव्हीलर सुधारने के लिए लायी जाती है. इस गैरेज परिसर में बडी संख्या में सुधारने के लिए लायी गयी कारें खडी की जाती है. गुरूवार की तड़के 2 से 3 बजे के दौरान गैरेज परिसर में रखी कारों में अचानक धुएं का गुब्बार उमड़ा और देखते ही देखते घटनास्थल पर आग की लपटे फैल चुकी थी. इस दौरान परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. परंतु आग की घटना की खबर कुछ ही देर में पुरे परिसर में आग की तरह फैल गयी थी. घटना की जानकारी पर वरुड पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल वरुड नगर परिसर के दमकल विभाग व शेंदुरजना घाट नगर परिषद के दमकल विभाग से वाहन बुलाये गये. भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है.