महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राष्ट्रीय श्रीराम सेना की पुरानी कार्यकारिणी बर्खास्त

जल्द होगा नई कार्यकारिणी का गठन

* राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित तिवारी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
* कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों के नामों की हुई घोषणा
अमरावती/दि.2- राष्ट्रीय श्रीराम सेना की पुरानी कार्यकारिणी को बरखास्त कर दिया गया है तथा जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. क्योंकि कुछ पुराने पदाधिकारियों द्वारा या तो संगठन में निष्क्रियता दिखाई जा रही थी, या फिर संगठन की आड लेकर अपने व्यक्तिगत हितों को साधा जा रहा था. अत: ऐसे लोगों को परे करते हुए संगठन हेतु समर्पित युवा जोश से भरे रहने वाले लोगों को का समावेश कर नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी. जिसके बारे में बहुत जल्द घोषणा भी कर दी जाएगी. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में राष्ट्रीय श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित तिवारी द्वारा की गई. साथ ही उन्होंने इस पत्रवार्ता में नई कार्यकारिणी में शामिल किये जाने वाले कुछ चुनिंदा पदाधिकारियों की नियुक्ति के बारे में भी घोषणा की.
स्थानीय वालकट कम्पाउंट परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में राष्ट्रीय श्रीराम सेना के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि, गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले, हिंदू युवतियों के विवाह में माता-पिता की अनुमति अनिवार्य हो, बढते लवजिहाद एवं लगातार होते धर्मांतरण को रोकने हेतु सख्त कानून बने इन प्रमुख मांगों को लेकर राष्ट्रीय श्रीराम सेना द्वारा राष्ट्रपति के नाम निवेदन भेजने का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सनातन हिंदू धर्म के अस्तित्व को टिकाए रखने हेतु हर संभव कदम उठाने का काम राष्ट्रीय श्रीराम सेना द्वारा किया जा रहा है. जिसके लिए राष्ट्रीय कोर कमिटी में व्यापक फेरबदल किये जा रहे है, ताकि सभी कामों पर प्रभावी रुप से अमल किया जा सके.
नये पदाधिकारियों की नियुक्ति के संदर्भ में राष्ट्रीय श्रीराम सेना के अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि, अमरावती स्थित श्री महाकाली शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर शक्ति महाराज एवं नमिता विजय तिवारी को प्रदेशाध्यक्ष, कमल पांडे को प्रदेश महासचिव, सतिश अडगुलवार को विदर्भ अध्यक्ष, रेखा खारोडे को महिला आघाडी विदर्भ अध्यक्ष, पवन श्रीवास को जिलाध्यक्ष, शारदा पेंदाम को महिला आघाडी जिलाध्यक्ष तथा सूरज घारु को महानगर महासचिव पद पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा हर स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति करते हुए जल्द ही नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी. जिसकी जानकारी जल्द ही सभी के साथ साझा की जाएगी.
इस पत्रवार्ता में राष्ट्रीय श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित तिवारी सहित शक्ति पीठाधीश्वर शक्ति महाराज, नमीता तिवारी, कंवल पांडे, सतिश अडगुलवार, रेखा खारोले, शारदा पेंदाम, पवन श्रीवास, सूरज घारु, अल्का सप्रे, सारिका जयस्वाल, विनय शर्मा, नरेश बोरकर, नाना अतकरे, दीपक तिवारी, बरखा भोज्जे, अपर्णा सवई, जुगल ओझा, संगम गुप्ता, सोनू साहू, गौरव व्यास, अमोल नागपुरे व हनी साराफ आदि उपस्थित थे.

* मेरी हो सकती है हत्या, दी जाए सुरक्षा
– पत्रवार्ता में शक्ति महाराज ने उठाई मांग
वहीं इस पत्रवार्ता में उपस्थित शक्ति महाराज ने कहा कि, गौ तस्करी, धर्मांतरण व लवजिहाद जैसे मामलों के खिलाफ वे लगातार आवाज उठाने के साथ ही आंदोलन कर रहे है. जिसके चलते वे कई लोगों के निशाने पर है और उन पर आवाज बंद करने के लिए काफी दबाव डाला जा रहा है. साथ ही उन्हें धमकियां भी मिल रही है. परंतु वे ऐसे किसी दबाव या धमकी से डरने या घबराने वाले नहीं है. उन्होंने इस बारे में प्रशासन व पुलिस सहित सरकार में मुख्य पदों पर बैठे लोगों को को जानकारी दे दी है तथा खुद को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग भी उठाई है. लेकिन अब तक उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है. ऐसे में यदि उनके साथ कुछ भी कम ज्यादा होता है, तो उसके लिए प्रशासन सहित केंद्र व राज्य सरकार में प्रमुख पदों पर बैठे लोग जिम्मेदार रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button