
अमरावती/दि.३०– पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की लाठी से पीटकर हत्या किए जाने की घटना वरूड तहसील के हुमनपेठ खेत परिसर में सामने आयी है. इस मामले में शेंदुरजनाघाट पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनको हिरासत में लिया है. यहां मिली जानकारी के अनुसार पुसला में रहनेवाले ६० वर्षीय किसान पुरूषोत्तम पाटिल का खेत हुमनपेठ खेत परिसर में है. उनके खेत के नजदीक ही सुनील पडोले का भी खेत है. उन्होंने गेंहू और मका बुआई के लिए खेत लिया था. इसीलिए पुरुषोत्तम पाटिल भी खेत में रहते थे. विशेष बात यह है कि आरोपी गजानन चौधरी व योगेश जोगेकर का खेत भी पुरुषोत्तम पाटिल के खेत से सटा होने से दोनों विविध कारणों को लेकर पुरुषोत्तम पाटिल के साथ विवाद करते रहते थे. घटना के दिन पाटिल के साथ योगेश जोगेकर का विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पाटिल ने योगेश को पत्थर फेंककर मारा. वह पत्थर योगेश को लगने से वह जख्मी हो गया. इसके बाद योगश यह गजानन चौधरी के खेत में गया. वहां से ३ से ४ लोग खाना खा रहे थे और गजानन वहां पहुंच गया. गजानन ने पूछताछ कर तो योगेश ने बताया कि पत्थर मारा है. इसके बाद गजानन चौधरी ने खेत की लाठी ली वहीं पुरुषोत्तम पाटिल के खेत में पहुंचे. यहां पर लाठी टूटने तक दोनों ने पुरुषोत्तम पाटिल को पीटा और वहां से फरार हो गए. जिसमें पुरुषोत्तम पाटिल की घटनास्थर पर ही मौत हो गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर गजानन चौधरी और योगेश जोगेकर को हिरासत में लिया. मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कविता फडतरे, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक सुनिल पाटील के मार्गदर्शन में पीएसआई सचिन कानडे, पंकज गावंडे, लक्ष्मण साने, रत्नदीप वानखडे, पुंजाराम मेटकर, शैलेश घुरडे, सुरेश कांबले कर रहे है.