अमरावतीमुख्य समाचार

वृध्द महिला की झोपडी में हत्या

शेंदुरजनाघाट के वाईखेत परिसर की घटना

शेंदुरजनाघाट प्रतिनिधि/दि.९ – घर के सदस्य न रहते समय एक ७० वर्षीय महिला की किसी अज्ञात आरोपी ने बेरहमी से हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के वाईखेत परिसर में कल सुबह ७ बजे घटी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए रवाना करते हुए अज्ञात हत्यारे की तलाश शुरु की है. रमीया दलसू युवनाते (७०) यह हमले में मरने वाली वृध्द महिला का नाम है. शिकायतकर्ता कलावती देवनाथ युवनाते (३७, पेंडोणी, तहसील पांढुर्णा, जिला छिंदवादी, मध्यप्रदेश) ने शेंदुरजनाघाट पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महिला का पति देवराव दलसू युवनाते व उनकी लडकी उपरोक्त पते पर रहती है.
पति के नाम वाई परिसर में तीन एकड खेती है, वहीं सभी लोग काम करते है. शाम के समय घर चले जाते है, खेत की झोपडी में उनकी सांस रमीया युवनाते रहती है, उनके साथ महिला की छोटी लडकी काजल भी रहती थी. मगर ७ अगस्त को महिला ने अपनी छोटी लडकी को अपने साथ घर लेकर आयी. खेत की झोपडी में सास अकेली थी. शिकायतकर्ता महिला व पति रोजाना सुबह खेत में काम करने के लिए जाते थे, लेकिन कल सास के महीने का वेतन निकालने के लिए पांढुर्णा जाना था, इसलिए महिला का पति मां को लेने के लिए अकेले ही खेत में गए. इस बीच सुबह करीब ८.३० बजे उनके जिजा देवराव युवनाते ने फोन पर बताया कि उनकी सास रमीया युवनाते की झोपडी में किसी ने हत्या कर दी है और खेत में जल्दी बुलाया. वहां जाकर देखने पर पता चला की शिकायतकर्ता महिला की सास रमीया झोपडी के अंदर खून से लतपथ अवस्था में पडी थी. किसी व्यक्ति ने किसी व्यक्ति ने सिर पर किसी भारी हथियार से हमला किया है. जिसकी वजह से रमीया की मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ३०२ के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button