अमरावतीमुख्य समाचार

नाले में मिली वृध्द महिला की लाश

लाश हो चुकी थी बुरी तरह शत-विक्षत

  •  सूअरों ने लाश का अधिकांश हिस्सा नोंच खाया था

  •  मसानगंज निवासी तुलसीबाई साहू के रूप में हुई शिनाख्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थानांतर्गत मसानगंज के निकट बजरंग टेकडी परिसर से होकर बहनेवाले नाले में शुक्रवार की सुबह एक महिला की सडी-गली और क्षत-विक्षत लाश मिलने से जबर्दस्त सनसनी मच गयी. नाले के किचड से सनी हुई इस लाश को देखकर पहले तो यह पता नहीं चल पा रहा था कि, यह लाश किसी महिला की है या पुरूष की. किंतु बाद में लाश के पैरों में पायल दिखाई देने से पता चला कि, यह किसी महिला की लाश है. इस लाश का अधिकांश हिस्सा नाले में रहनेवाले सुअरों द्वारा नोच लिया गया था. जिससे लाश की शिनाख्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. किंतु बाद में पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, यह लाश मसानगंज परिसर निवासी 80 वर्षीय तुलसीबाई सूर्यलाल साहू नामक वृध्द महिला की है, जो बिती रात से अपने घर से लापता थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह बजरंग टेकडी परिसर स्थित नाले के किनारे हमेशा की तरह कुछ बच्चे खेल रहे थे. इस समय उन्हेें नाले में सुअरों का जमघट दिखाई दिया, जो एक ही स्थान पर खडे रहकर किसी चीज को नोंच रहे थे. ध्यान से देखने पर पता चला कि, वह किसी की लाश है. जिसके बाद यह खबर पूरे परिसर में आग की तरह फैली और परिसरवासियों ने पत्थर मारते हुए सुअरों के झूंड को वहां से भगाया. साथ ही मामले की जानकारी गाडगेनगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद गाडगेनगर के थानेदार आसाराम चोरमले अपने दल-बल सहित मौके पर पहुंचे. इस समय तक अग्निशमन विभाग का दस्ता भी मौके पर पहुंच चुका था. जिसके सहयोग से इस लाश को नाले से बाहर निकाला गया. लाश की अवस्था इतनी अधिक बुरी थी कि, उसकी पहचान करना बेहद मुश्किल था. ऐसे में गाडगेनगर थाना पुलिस ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को इसकी जानकारी देते हुए गुमशुदा लोगों से संबंधित जानकारी संकलित करना शुरू किया. लाश की स्थिति को देखकर पहले यह प्राथमिक अनुमान लगाया गया कि, कल दिनभर के दौरान अच्छीखासी बारिश हुई थी और इस नाले में पानी का बहाव भी जबर्दस्त था. ऐसे में संभवत: कोई महिला फिसलकर नाले में गिर पडी और उसकी लाश बहते हुए यहां तक आयी है. लेकिन बाद में पता चला कि, यह महिला पास ही स्थित मसानगंज परिसर की रहनेवाली थी. जो बीती रात ही अपने घर से लापता हुई थी. ऐसे में अब सबसे बडा सवाल यह है कि, यह महिला परिसर में स्थित नाले में कैसे जा गिरी और वहां पर उसकी मौत कैसे हुई. पुलिस द्वारा यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि, संभवत: इस महिला की किसी ने हत्या की और बाद में उसके शव को लाकर इस नाले में फेंक दिया, ताकि शव नाले के पानी में बह जाये. किंतु यह शव यहीं पर किचड में फंस गया. जिसकी जानकारी शुक्रवार की सुबह सामने आयी.
बहरहाल ऐसे तमाम अंदेशों के साथ गाडगेनगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button