महाराष्ट्रमुख्य समाचार

शीतसत्र नागपुर में 19 दिसंबर को

मुंबई./दि.26 – प्रधान मंडल का शीतसत्र 2 वर्ष पश्चात नागपुर में किये जाने की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने की है. उन्होंने पावससत्र के समापन दिन पर बताया कि, आगामी 19 दिसंबर से शीतकालीन अधिवेशन उपराजधानी नागपुर में होगा. सत्र 3 सप्ताह तक चलने की संभावना है. उधर विधान मंडल सचिवालय ने बताया कि, पावससत्र में 6 बैठक हुई किंतु लगभग 57 घंटे का समय हंगामे के कारण बर्बाद हुआ. रोज औसतन 9 घंटे 25 मिनट कामकाज होना था. तथापि 4815 प्रश्नों में से 251 प्रश्नों को स्विकृति दी गई. 862 ध्यानाकर्षण और नियम 57 के तहत 22 प्रस्ताव आने थे. विधान परिषद में एक भी विधेयक पास नहीं हुआ. विधानसभा ने 10 विधेयक पास किये. नियम 293 के तहत 2 मुद्दे चर्चा मेें आये. जनमहत्व के 11 मुद्दे उपस्थित किये गये. विधासभा अध्यक्ष नार्वेकर ने विधान भवन परिसर में कानून सुव्यवस्था की समस्या न होने देने के लिए एक समीति के गठन का निर्देश दिया है, जो मार्गदर्शक बातें तय करेगी. इस समिति में विपक्ष के नेता भी रहेगे.

Related Articles

Back to top button