मुख्य समाचार

डॉ. राधा मंगेशकर और मोहन इंगले नाइट 22 को

भावस्वरांजलि का सांस्कृतिक भवन में आयोजन

अमरावती – /दि.16 मंगेशकर घराने की तीसरी पीढी की पार्श्वगायिका और संगीतकार डॉ. राधा मंगेशकर तथा मोहन इंगले म्यूझिकल नाइट का आयोजन आगामी गुरुवार 22 सितंबर को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में होने जा रहा हैं. लता दीदी के 93वें जन्मदिन पर यह आयोजन होने की जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में सौ. छाया मोहन इंगले, सौ. पंकजा पलसोदकर, आनंद इंगले, संतोष मानकर, मंगेश मनोहरे आदि ने दी. उन्होंने बताया कि, भावस्वरांजलि निर्मित यह आयोजन सुरमयी गीतों की मानवंदना रहेगी. कार्यक्रम में एंकर दिलीप सरदार, गायिका कामिनी खैरे, ड्रमसेट कुमार मोंटो, ऑक्टोपॅड संतोष मानकर, ढोलक मनीष आत्राम, तबला शीलत मांडवगडे, जानराव देहाडे, प्रवीण जोंधले, कुलदीप चावरे, कुमार मोहित, गायिका दिक्षा सरदार आदि अपनी-अपनी कला से सजाएंगे मोहन इंगले का यह 5022वां कार्यक्रम हैं. उद्घाटक के रुप में विधायक सुलभाताई खोडके, लेडी गव्हर्नर कमलताई गवई, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, बलवंतराव वानखडे, अविनाश मार्डीकर, दर्शन जैन, राजू नन्नावरे आदि उपस्थित रहेंगे. मोहन इंगले पिछले 35 वर्षों से गायन के माध्यम से समाज प्रबोधन कर रहे हैं. उन्होंने उत्तरा केलकर, सुष्मा देवी, आशा लता भगत और संगितकार प्रभाकर धाकडे गुरुजी के साथ यशस्वी कार्यक्रम किये है.

Back to top button