-
२५ फीसदी परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
-
शहर में ६ सितंबर तक दो शिफ्टों में ऑनलाईन होगी परीक्षा
-
जिले में ४ हजार २९७ परीक्षार्थी देंगे जेईई की परीक्षा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१– शहर के तीन सेंटरों में से २ सेंटरों पर मंगलवार १ सितंबर से अभियांत्रिकी प्रवेश पात्रता हेतु जेईई (JEE) मेन्स की ऑनलाईन परीक्षा (Online Exam) ली जानी शुरू की गई है. जिसमें पहले दिन कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में से करीब २५-३० प्रतिशत छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे और कुल ३८६ छात्र-छात्राओें ने ही दो शिफ्ट में ऑनलाईन तरीके से जेईई मेन्स का पर्चा हल किया. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह ९ से १२ बजे के बीच पहली शिफ्ट में सिटीलैण्ड परिसर स्थित सेंटर पर कुल १९१ परीक्षार्थियों को यह परीक्षा देनी थी. qकतु यहां पर केवल १२१ परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे. जिनकी पहली शिफ्ट में ऑनलाईन परीक्षा ली गयी. पश्चात अपरान्ह ३ से ६ बजेवाली दूसरी शिफ्ट में सिटीलैण्ड स्थित सेंटर पर २३८ तथा विद्यापीठ कैम्पस स्थित सेंटर पर ११६ परीक्षार्थियों को परीक्षा देने हेतु बुलाया गया था.
लेकिन परीक्षा शुरू होने तक यहां २५ प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित थे और दोनों सेंटरों पर करीब २६५ परीक्षार्थियों ने जेईई मेन्स का पर्चा हल किया. बता दें कि आगामी ६ सितंबर तक चलनेवाली इस परीक्षा में अमरावती जिले से ४२९७ परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. जिनके लिए शहर में तीनों सेंटर बनाये गये है, जिनमें सिटीलैण्ड स्थित हाय ऑन डिजीटल झोन तथा समता कालोनी परिसर में नानीबाई कालेज के पास स्थित महालक्ष्मी न्युटेक सहित विद्यापीठ कैम्पस् का समावेश है.
इन तीनों सेंटरों पर १ से ६ सितंबर तक प्रात: ९ से १२ व अपरान्ह ३ से ६ ऐसी दो शिफ्ट में जेईई मेन्स की ऑनलाईन परीक्षा ली जा रही है. इस बार अमरावती से जेईई में ४ हजार २९७ छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है. जिनके लिए हाय ऑन डिजीटल झोन में २१६-२१६ परीक्षार्थी रोजाना दो अलग-अलग शिफ्ट में बुलाये जा रहे हैं. इस सेंटर पर कुल ५३८ कंप्यूटर है तथा २१६ परीक्षार्थियों को एक-एक कंप्यूटर छोडकर परीक्षा देने हेतु बिठाया जा रहा है.
वहीं २६४ कंप्यूटर की व्यवस्था रहनेवाले विद्यापीठ कैम्पस में रोजाना दो शिफ्टों में ११६-११६ परीक्षार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा देने हेतु बुलाया गया है. इसके अलावा ४२ कंप्यूटर की क्षमता रहनेवाले महालक्ष्मी इन्फोटेक में रोजाना २१-२१ विद्यार्थियों की दो शिफ्ट में ऑनलाईन परीक्षा ली जा रही है..