जेब में हथियार लेकर घुमने वाले अपराधी पुलिस की रडार पर
क्राईम ब्रांच ने सलमान चौधरी और अक्षय गजभिये को पकडा
-
कोतवाली पुलिस के हाथ लगा शेख जावेद
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – पिछले सप्ताह में शहर में एक के बाद एक होने वाली हत्याकांड की घटनाओं के चलते शहर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठायी जा रही हैं. जिसके चलते अब पुलिस ने रिकॉर्डधारी बदमाशों पर अपनी नजर तेज कर दी है. क्योंकि पुलिस की रिकॉर्ड पर रहने वाली यह अपराधी अधिकतर जेब में हथियार लेकर घुमते है और उन्हीं के कारण शहर की शांति व सुव्यवस्था किसी भी समय खतरे में आने की संभावना बनी रहती है. इस कारण अब जेब में हमेशा हथियार रखने वाले हिस्ट्रीसिटर अब पुलिस की रडार पर दिखाई देते है. कल फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में अपराध शाखा ने दो हिस्ट्रीसिटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं कोतवाली पुलिस ने इर्विन चौक परिसर से एक बदमाश को हथियार के साथ रंगे हाथ पकडा. क्राईम ब्रांच के पीएसआई संजय वानखडे ने गवलीपुरा निवासी सलमान उर्फ बादशहा नागो चौधरी को फे्रजरपुरा स्थित बबलू किराणा के सामने पकडा. उसकी जब पुलिस ने तलाशी ली तब उसकी कमर में एक गुप्ती पुलिस को मिली. इसी तरह क्राईम ब्रांच के पुलिस हेडकाँस्टेबल जावेद अहमद ने स्वीपर कॉलोनी निवासी अक्षय बालू गजभिये इस रिकॉर्डधारी बदमाश को पकडकर उसकी तलाशी ली. तब उसके पैंट के भीतर कमर में 11 इंच लंबा चाकू मिला है. इन दोनों को फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले कर उनके खिलाफ 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इसी तरह कोतवाली पुलिस थाने के हेडकाँस्टेबल अब्दुल कलाम ने इर्विन चौक पर लालखडी की सुन्नी मस्जिद के पास रहने वाले शेख जावेद उर्फ दद्दू शेख साबीर नामक बदमाश ने इर्विन चौक पर हथियार लेकर दहशत मचाते गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 15 इंच लंबा कोयता जब्त किया है. इस तरह कल पहले ही दिन पुलिस ने शहर में 3 पुराने हिस्ट्रीसिटरों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से तीक्ष्ण हथियार जब्त किये है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में 3 संगीन हत्याएं हुई हैं. उसी तरह गाडगे नगर थाना क्षेत्र के तहत कठोरा मार्ग पर देर रात चलने वाले एक होटल में बीच बचाव करने गए एक निरपराध युवक को दो शातिर बदमाशों ने मोैत के घाट उतारा था. फे्रजरपुरा के महादेव खोरी में दो और मोतीनगर चौराहे पर एक तथा उसके बाद गाडगे नगर में एक इस तरह लगातार हत्या की घटनाओं ने शहर की शांति और सुव्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खडे कर दिये थे. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे थे. जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने विशेषकर 18 से 25 वर्ष उम्र के अपराधीक तत्व वाले युवकों को तलाशने, उनके वाहन की डिक्की की तलाशी लेने के निर्देश पुलिस महकमे को दिये गए है. जिसपर पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.