अमरावतीमुख्य समाचार

‘ऑन द स्पॉट’ कोविड टेस्ट

 सडकों पर बेवजह घूमनेवालों के खिलाफ कार्रवाई

  •  स्वीगी व झोमॅटो के डिलीवरी बाईज की भी हो रही जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – इस समय शहर सहित जिले में चहुंओर कोविड की संक्रामक महामारी का खतरा फैला हुआ है और संचारबंदी काल के दौरान लोगों से बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने तथा बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने का आवाहन बार-बार किया जा रहा है. किंतु बावजूद इसके कई लोगबाग इन निर्देशों की अवहेलना व अनदेखी करते नजर आ रहे है. ऐसे में प्रशासन द्वारा शहर की सडकोें पर बिना वजह व बिना मास्क घुमनेवाले लोगों को पकडकर उनसे दंड वसूला जा रहा है. साथ ही उनकी ‘ऑन द स्पॉट’ कोविड टेस्ट भी की जा रही है. जिसके तहत शनिवार को मनपा के स्वास्थ्य पथक द्वारा पंचवटी चौक पर कई लोगों की कोविड टेस्ट की गई.
इसके अलावा इन दिनों सभी होटल, रेस्टॉरेंट व भोजनालय से लोगों को उनके ऑर्डर की होम डिलीवरी दी जा रही है. जिसके तहत झोमॅटो व स्वीगी जैसी ऑनलाईन होम डिलीवरी कंपनियों के डिलेवरी बॉय विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर उनके ऑर्डर की होम डिलीवरी दे रहे है. यूं तो इन सभी होम डिलीवरी बॉय के लिए पहले ही अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना और टेस्ट की रिपोर्ट निगेटीव रहना अनिवार्य किया गया है. किंतु बावजूद इसके कई डिलीवरी बॉय द्वारा अब तक अपनी कोविड टेस्ट नहीं करवायी गयी है. ऐसे में मनपा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मौजूद स्वास्थ्य पथकों द्वारा इन होम डिलीवरी बॉईज को भी रोककर उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी भी कोविड टेस्ट करायी जा रही.

Related Articles

Back to top button