महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

समृद्धि पर फिर एक हादसा, एक की मौत, दो घायल

अनियंत्रित कार 30 फीट नीचे जा गिरी

* अकोला का परिवार था वाहन में सवार
करमाड./दि.3 – समृद्धि महामार्ग पर सडक हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. आज सुबह छत्रपति संभाजी नगर की ओर जाने वाली कार के चालक का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया. सिके चलते जयपुर-भामर्डा परिसर में सुरक्षा दीवार को तोडकर उक्त कार महामार्ग से 30 फीट नीचे खेत में जा गिरी. इस हादसे में सुशिल दिलीप थोरात (मालेगांव, जि. वाशिम) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार उनकी पत्नी व छोटा बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक अकोला के जिला स्त्री अस्पताल में कार्यरत रहने वाले सुशिल थोरात आज सुबह अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपनी कार क्रमांक एमएच-20/बीबी-9793 में सवार होकर छत्रपति संभाजीनगर की ओर जा रहे थे. इस समय सुशिल थोरात खुद अपनी कार चला रहे थे. लेकिन सुबह 6 बजे के आसपास जयपुर-भामर्डा खेत परिसर के बीच उनका अपनी कार से नियंत्रण छूट गया और यह कार बायी ओर की सुरक्षा दीवार से तोडते हुए महामार्ग से 30 फीट नीचे खेत में जा गिरी. जिस स्थान पर यह हादसा घटित हुआ वहां से पास ही एक अखाडा चलता है और सुबह के वक्त अखाडे में वर्दीश का काम चल रहा था. जिसके चलते अखाडे में मौजूद लोगबाग तुरंत घटनास्थल की ओर दौडे तथा पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी गई. पश्चात हादसे में घायल महिला व उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button