मुख्य समाचारविदर्भ

कीटनाशक पीने से डेढ वर्षीय बच्ची की मौत

नागपुर/दि.14 – सक्करदरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आशीर्वाद नगर में रिद्धि दिनेश चौधरी नामक एक डेढ वर्षीय बच्ची की खेलते-खेलते मच्छर मारने की दवाई पी लेने की वजह से मौत हो गई. रिद्धि के पिता दिनेश चौधरी ने अपने घर पर ही दवाईयों की विक्री की दुकान खोल रखी है. रविवार की दोपहर दिनेश और उनकी पत्नी अपने कामों में व्यस्त थे. वहीं रिद्धि पलंग पर खेल रही थी. जिसे खेलते-खेलते सॉकेट में मच्छर मारने की दवाई का रिफिल लगा दिखा. जिसे उसने सॉकेट से निकालकर अपने मुंह में लगा लिया. ऐसे में रिफिल में मौजूद लिक्विड उसके पेट में चला गया और वह बेहोश हो गई. पश्चात उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.

Back to top button