अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
एक करोड किसानों ने एक रुपए में भरा फसल बीमा
कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने दी जानकारी
मुंबई/दि.25 – राज्य में अब तक 1 करोड 11 लाख किसानों ने एक रुपए में फसल बीमा भरा है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत एक रुपए में अपनी फसलों के लिए बीमा निकालने वाले किसानों की संख्या में रोजाना 6 से 7 लाख किसानों की संख्या जुड रही है. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि, अब किसानों के लिए फसल बीमा योजना काफी अधिक सुविधापूर्ण हो गई है. जहां एक ओर किसानों को एक रुपए में फसल बीमा का सुरक्षा कवच मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से सालाना 12 हजार रुपए की सम्मान राशि भी प्राप्त हो रही है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में खेती किसानी को और अधिक समृद्ध करने के लिए सरकार द्बारा पोकरा योजना को पूरे राज्य में प्रभावी रुप से अमल में लाया जाएगा.