आयटक कामगार संगठना की एक दिवसीय देशव्यापी हडताल
आशा सेविकाओं ने सौंपा जि.प. सीईओ को ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – आयटक कामगार संगठना की ओर से केंद्र सरकार व्दारा कामगारों के लिए बनाए गए नियमों को लेकर व आशा वर्करों की विविध मांगों को लेकर आज एक दिवसीय देशव्यापी हडताल कामगारों व्दारा की गई. आशा वर्करों ने कोरोना महामारी संकट काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों की सेवा की थी. किंतु आशा वर्करों को प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिया गया व उनके साथ अन्याय किया गया और ना ही इनका वेतन बढाया गया.
जिसमें तत्काल आशा वर्करों की मांगे पूरी की जाए जिसको लेकर सभी आशा वर्कर व कामगारों व्दारा आज जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों के संदर्भ में जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी जिप अमरावती को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर संगठना के जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख, सविता आकोलकर, सुषमा राहगंडाले, आशा गायबोले, ललिता ठाकरे, प्रणिता कडू, विद्या रामटेके, ज्योती अग्रवाल, वनिता लव्हाले, संगीता भरणे, आशा ठाकरे आदि आशा वर्कर उपस्थित थी.