अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक दिन शरद पवार भी पीएम मोदी का साथ देंगे

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने किया दावा

मुंबई /दि.17- राकांपा नेता शरद पवार हमारे लिए भी बेहद आदरणीय है. क्योंकि उन्होंने राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. साथ ही वे कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके है और उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई घटनाओं का साक्षी रहते हुए काफी उतार-चढाव देखे है. लेकिन जब शरद पवार जैसे परिवक्त राजनेता द्बारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चुनौती दी जाती है, तो हम जैसे कार्यकर्ताओं को बुरा लगता है. क्योंकि निजी तौर पर शरद पवार भी यह बात स्वीकार करेंगे कि, देश को आज तक नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिला. ऐसे में हमें उम्मीद है कि, किसी ना किसी दिन शरद पवार भी पीएम मोदी का साथ देंगे.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के मुताबिक राजनीति में कई बार विरोध के लिए ही विरोध किया जाता है. ताकि अपना अस्तित्व बना रहे. यहीं वजह है कि, अपने पास बची-खुची राकांपा को बचाए रखने के लिए शरद पवार द्बारा पीएम मोदी के विरुद्ध बयान दिए जा रहे है. जबकि हकीकत यह है कि, अपने अंतर्मन से वे पीएम मोदी का विरोध ही नहीं कर सकते. क्योंकि शरद पवार द्बारा अपनी आंखों से देखे गए प्रधानमंत्रियों में पीएम मोदी का कद सबसे उंचा है. ऐसे में शरद पवार जैसे नेता ने पीएम मोदी की आलोचना करने से बचना चाहिए. क्योंकि आज नहीं तो कल शरद पवार को भी पीएम मोदी का ही साथ देना है.
* फडणवीस से बेइमानी करने वाले हो गए बर्बाद
इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बेहद सच्चा व इमानदार व्यक्ति प्रतिपादित करते हुए कहा कि, जिन-जिन लोगों ने फडणवीस के साथ बेइमानी की उनमें से आज कोई भी सुखी नहीं है. उद्धव ठाकरे को खुद उनके शिवसैनिकों ने छोड दिया. वहीं राकांपा के कई नेता व विधायकों ने शरद पवार को छोड दिया. ऐसे में फडणवीस की कार्यशैली व सहनशीलता को देखते हुए शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता ने उन पर कोई टिकाटिपणी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि किसी समय राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की भलाई के लिए और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आदेश को देखते हुए सामान्य कार्यकर्ता के तौर पर उपमुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभाला. इस बात से सभी राजनीतिक दलों ने प्रेरणा लेनी चाहिए कि, अपने राज्य की भलाई और पार्टी के लिए किस तरह से त्याग किया जाता है.

Back to top button