बुलढाणामुख्य समाचार

ऑटो उलटने से एक की मौत, 2 घायल

बुलढाणा /दि.25– जिले की मेहकर तहसील अंतर्गत सोनाटी गांव के निकट 24 सितंबर की शाम तेज रफ्तार ऑटो उलट जाने के चलते नितिन आश्रु गव्हाणे (30, अकोला ठाकरे) नामक ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं ऑटो में सवार अन्य दो लोग घायल हुए.
जानकारी के मुताबिक नितिन गव्हाणे अपने ऑटो क्रमांक एमएच-37/जी-4527 में दो लोगों को सोनाटी से मेहकर की ओर लेकर आ रहा था. इस समय तेज रफ्तार में रहने वाला ऑटो एक मोड पर अनियंत्रित होकर उलट गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेहकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए ऑटो चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भिजवाया. वहीं हादसे में घायल दोनों व्यक्तियों को निजी अस्पताल में इलाज पश्चात डिस्चार्ज दिया गया.

Back to top button