मुख्य समाचार

सिपना नदी की बाढ में बहने से हुई एक की मौत

१६ घरों का अंशत: नुकसान, एक घर पूरी तरह ढहा

  • दो दिन से जारी बारिश से जिले के ७ गांव प्रभावित
  • जारी मौसम में १४१ गांवों के ३७१६ परिवार हुए प्रभावित
  • अब तक ९ की मौत, ४ घायल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – जिले में विगत दो दिनों से लगातार झमाझम बारिश जारी है तथा जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों से होकर बहनेवाले नदी-नालो में बाढ की स्थिति बनी हुई है. गत रोज धारणी तहसील के पोटीलावा गांव निवासी धर्मराज कुवरसा धुर्वे नामक ४२ वर्षीय व्यक्ति की सिपना नदी में डूब जाने की वजह से मौत हो गयी. साथ ही जिले में एक अन्य व्यक्ति की बाढ के पानी में बह जाने से मौत होने की जानकारी है. किन्तु फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है. इस संदर्भ में जिलाधीश कार्यालय द्वारा संभागीय आयुक्तालय को दी गई जानकारी में बताया गया है कि, विगत दो दिनों से जारी धुआंधार बारिश की वजह से जिले के ७ गांवों का देश व दुनिया से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. इसके अलावा दो दिनो से लगातार चल रही बारिश की वजह से जिले में १६ घरों का अंशत: नुकसान हुआ है. वहीं अमरावती तहसील में एक घर पूरी तरह से ढह गया है. इसके अलावा १ जून से अब तक हुई बारिश की वजह से जिले के १४१ गांवों के ३७१६ परिवार हुए प्रभावित हुए है. इस दौरान अब तक कुल ९ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बारिश की वजह से घटित हादसों की वजह से ४  लोग घायल हुए है. इस दौरान २८ छोटे-बडे पालतु मवेशियों की भी मौत हुई है. वहीं १८ कच्चे व पक्के मकान पूरी तरह ढह गये. साथ ही १० पक्के और ४६८ कच्चे मकानों का अंशत नुकसान हुआ. इसमें से कई प्रभावित परिवारों को सरकारी सहायता हेतु पात्र मानते हुए उन्हें सरकार की ओर से अनुदान राशि प्रदान की गई है.

Related Articles

Back to top button