वर्धा/दि. 21 – दो शराब बिक्रेताओं में हुए विवाद में एक ने दूसरे की निर्मम हत्या कर दी़ उक्त सनसनीखेज वारदात समीपस्थ ग्राम कारला में शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे दौरान सामने आते ही हडकम्प मच गया़ मृतक का नाम मामू उर्फ शेख अयुब शेख हमीद बताया गया.
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मामू व आरोपी शेख मेहबूब शेख हमीद का शराब बिक्री का व्यवसाय है़ परंतु लाकडाउन के कारण व्यवसाय में मंदी होने से दोनो में अनबन चल रही थी़ शुक्रवार को दोनो ने साथ में ही शराब पिने की जानकारी है़ दोपहर को साटोडा मार्ग पर स्थित मामू के मकान में दोनो के बिच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ गया कि, शेख मेहबूब शेख हमीद ने कुल्हाडी से मामू पर वार कर दिए़ इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई़ उक्त वारदात सामने आते ही गांव में हडकम्प मच गया़ सूचना मिलते ही सावंगी के थानेदार थोरात दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटना पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया़ आरोपी शराब के नशे में धुत होने से वहीं पर पडा होने की जानकारी है़ आरोपी के साथ उसकी माँ भी मिली होने की जानकारी है़ घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप व उनके टीम ने भेंट देकर मुहायना किया़ देर रात तक आगे की जांच चल रही थी.
पुलिस सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मामू व आरोपी शेख मेहबूब शेख हमीद का शराब बिक्री का व्यवसाय है़ परंतु लाकडाउन के कारण व्यवसाय में मंदी होने से दोनो में अनबन चल रही थी़ शुक्रवार को दोनो ने साथ में ही शराब पिने की जानकारी है़ दोपहर को साटोडा मार्ग पर स्थित मामू के मकान में दोनो के बिच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इस कदर बढ गया कि, शेख मेहबूब शेख हमीद ने कुल्हाडी से मामू पर वार कर दिए़ इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई़ उक्त वारदात सामने आते ही गांव में हडकम्प मच गया़ सूचना मिलते ही सावंगी के थानेदार थोरात दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घटना पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया़ आरोपी शराब के नशे में धुत होने से वहीं पर पडा होने की जानकारी है़ आरोपी के साथ उसकी माँ भी मिली होने की जानकारी है़ घटनास्थल पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप व उनके टीम ने भेंट देकर मुहायना किया़ देर रात तक आगे की जांच चल रही थी.
|