एक लाख परिवारों को बांटा जाएगा किराना
विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा का सेवाभावी उपक्रम
-
किराना कीट पैकिंग का किया जा रहा काम
-
आगामी तीन-चार दिनों में घर पहुंच होगा किराना वितरण
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – हर घर में दीपावली की मिठास बनी रहे, इसके लिए विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा व्दारा सेवाभावी उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम के तहत दीपावली के दौर में जरुरतमंद परिवारों को खुशी मनाने का मौका मिल सके, इसके लिए एक लाख परिवारों को किराना वितरण किया जाएगा. किराना वितरण का संपूर्ण खर्च विधायक रवि राणा ही कर रहे है.
बता दें कि विधायक रवि राणा हमेशा से ही सेवाभावी उपक्रमों को प्राथमिकता देेते है. इस बार भी विधायक रवि राणा ने जरुरतमंदों के घरों तक दीपावली त्यौहार के चलते किराना वितरण करने का बीडा उठाया है. किराना वितरण की तैयारियां भी अंतिम चरण में चल रही है. 4 गोदामों में 70 से 80 कार्यकर्ता दिनरात किराना कीट पैंकिग का काम कर रहे है. युवा स्वाभिमान के 200 से 300 पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्वयं सेवक के रुप में सेवा देंगे. प्रत्येक जरुरतमंद के घर तक किराना कीट पहुंचाने का काम करेंगे. आगामी तीन-चार दिनों में संपूर्ण जिले के 1 लाख जरुरतमंद परिवारों को अनुशासनबध्द तरीके से घर पहुंच उत्कृष्ट दर्जे का किराना वितरण के कार्य को प्रारंभ होगा.