नागपुर/दि.26- सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के महाप्रबंधक विजय सिंघल ने कंपनी की कमजोर आर्थिक स्थिति की दुहाई देते हुए किसानों के भी एक माह का बिल बकाया रहने पर कनेक्शन कट करने के आदेश दे दिए हैं. उनका यह आदेश सरकार के लिए दिक्कत पैदा करने वाला माना जा रहा हैं. दो रोज पहले ही उपमुख्यमंत्री ने किसानों के बिजली कनेक्शन कट नहीं करने कहा था. किंतु शुक्रवार को यहां महावितरण की बैठक में सिंघल ने कहा कि, वसूली के बगैर चारा नहीं है, बिल न भरने वाले किसानों के कनेक्शन कट कर दें. इस बैठक में प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, पुष्पा चव्हाण, राजेश नायक, सुनील देशपांडे, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, नागपुर शहर के सभीर एसडीओ उपस्थित थे. सिंघल ने कहा कि, कंपनी की आर्थिक हालत खराब हैं. प्रचंड कर्ज कंपनी पर हो गया हैं. कानूनन नया ऋण भी मिलने की क्षमता कम हो गई हैं. ऐसे में बिजली बिलों की वसूली ही बडी महत्वपूर्ण हैं. इसलिए बिजली कनेक्शन काटने के सिवाय चारा नहीं. कंपनी रहेगी तो ही कर्मचारियों की नौकरी रहेगी. उन्होंने फाल्टी मीटर की बढती संख्या पर भी नाराजगी व्यक्त की. सिंघल ने कहा कि, अब परिस्थिति बदल गई हैं. अधिकारियों को चाहिए कि वे जाकर नागरिकों को समझाए. बिल भरने प्रोत्साहित करे. केंद्र से खरीदी गई विद्युत के पैसे समय पर अदा नहीं किए तो आपूर्ति रोकी जा सकती हैं. महाराष्ट्र अंधियारे में डूबने की आशंका अधिक हैं.