पति-पत्नी की आत्महत्या मामले में एक नामजद
पत्नी से विवाहबाह्य संबंध रहने का था संदेह
* पति ने खुद को जलाकर दी थी जान
* पत्नी ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
अमरावती / दि. 18- जिले के कुर्हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत मालेगांव में रहनेवाले सुरेश सावंत (28) ने विगत दिनों खुद पर पेेेट्रोल छिडककर आग लगा ली थी. जिसमेें बुरे तरह से झुलसे सुरेश सावंत की पीडीएमसी अस्पताल मेें इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं सुरेश के मौत के पहले ऐन दीपावली रात सुरेश की पत्नी आरती सावंत (26) ने पीडीएमसी अस्पताल मेंं सीढी की रेलिंग के सहारे साडी से फांसी का फंदा बनाकरे आत्महत्या कर ली थी. इन दोनों लोगों को आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में कुर्हा पुलिस ने मालेगांव में रहनेवाले प्रकाश जगन शिंदे (27) को नामजद किया है.
इस संदर्भ में शिवनाथ भाजेराव सावंत (60) द्बारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक प्रकाश शिंदे अक्सर ही सुरेश की पत्नी आरती को फोन किया करता था. जिसे लेकर सुरेश और प्रकाश के बीच कई बार झगडा हो चुका था. साथ ही 11 नवंबर की सुबह 7.30 बजे दोनों के बीच एक बार फिर झगडा हुआ तो प्रकाश शिंदे ने सुरेश सावंत के साथ गाली गलौच करते हुए उसे लातघूसों से पिटाई की थी. इस बात को दिल पर लगाकर सुरेश सावंत ने अपने खेत में जाकर खुद पर पेट्रोल छिडकते हुए अपने आपको आग लगा ली थी. जिसे बुरी तरह झुलसी अवस्था में इलाज के लिए पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर 13 नवंबर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं 12 व 13 नवंबर की दरमियानी रात सुरेश की पत्नी आरती सावंत ने भी आत्मग्लानी का शिकार होकर पीडीएमसी अस्पताल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस शिकायत में दोनों लोगों की मौत के लिए प्रकाश शिंदे को जिम्मेदार बताया गया है. जिसके आधार पर कुर्हा पुलिस ने भादंवि की धारा 306, 504 व 506 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.