अमरावतीमुख्य समाचार

पूरक परीक्षा का और एक परचा रद्द

घनघोर बारिश का असर

अमरावती/दि.28- विद्यार्थियों का एक वर्ष खराब न हो, इस उद्देश्य से अक्तूबर की बजाय जुलाई में ही पूरक परीक्षा लेने का बोर्ड का फैसला इस बार वरुण देवता को रास नहीं आया है. पूरक परीक्षा का आज का कक्षा 10 वीं का इतिहास और राज्यशास्त्र का परचा प्रदेश के विभिन्न भागों में हो रही घनघोर बरसात के कारण रद्द करना पड़ा है. बोर्ड अधिकारियों ने बताया कि आज रद्द हुआ परचा 3 अगस्त को लिया जाएगा. इससे पहले भी बोर्ड को कुछ भागों में तेज बरसात की वजह से परचा रद्द करना पड़ा था.

Back to top button