अमरावतीमुख्य समाचार

भिलाई व नागपुर से रोजाना आयेगा एक-एक टैंकर ऑक्सिजन

जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.15कोरोना संकटकाल के दौरान मरीजों के इलाज हेतु आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सिजन की आपूर्ति सुचारू रखने हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है और जल्द ही नागपुर व भिलाई से रोजाना एक-एक टैंकर लिक्वीड ऑक्सिजन (Liquid oxygen) की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. जिसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक नियोजन किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दी गई.
स्थानीय जिलाधीश कार्यालय में कोरोना की संक्रामक बीमारी को लेकर किये जा रहे उपायों की समीक्षा करने हेतु आयोजीत बैठक में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.
इस बैठक में विभागीय राजस्व आयुक्त पीयूष सिंह, विशेष पुलिस महानिरीक्षण चंद्रकिशोर मीणा, जिलाधीश शैलेश नवाल, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन., जिप सीईओ अमोल येडगे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक रणमले, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले तथा पीडीएमसी के डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी आदि उपस्थित थे. इस बैठक में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने आज से ही राज्य स्तर पर शुरू किये जा रहे ‘मेरा परिवार-मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशासन से इस अभियान को सफल बनाने हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाने के संदर्भ में दिशानिर्देश दिये. साथ ही शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना बीमारी के खिलाफ आवश्यक जनजागृति करने का निर्देश दिया.

Related Articles

Back to top button