अमरावतीमुख्य समाचार

मार्डा गांव में ४५० एकड़ में हुआ प्याज का उत्पादन

अल्पावधि में बंपर उत्पादन के लिए गांव हुआ मशहुर

अमरावती/दि.८- जिले में आनेवाला तिवसा बड़े पैमाने पर प्याज का उत्पादन करनेवाली तहसील बन गयी है. इस तहसील के मार्डा गांव में इस बार ४५० एकड़ क्षेत्र में प्याज की उगायी की गई है. जिसके चलते कुछ ही दिनों में यह गांव प्याज उत्पादन व बंपर उत्पादन के लिए फेमस हो गया है.
यहां बता दें कि प्याज का उत्पादन जिले में काफी कम होता है. लेकिन इस बार तिवसा तहसील के मार्डा गांव के किसानों ने बंपर प्याज का उत्पादन किया है. यहां का प्रत्येक किसान दो से चार एकड़ तक प्याज का उत्पादन करता है. प्याज बुआई के लिए बाहर से मजदूर बुलवाए जाते है. जनवरी माह से प्याज का उत्पादन लेना शुरू होता है. प्रति एकड २ से २.५० क्विंटल तक प्याज का उत्पादन लिया जाता है. प्याज के बंपर उत्पादन से गांव की तस्वीर बदल गयी है. किसानों के साथ ही अब गांव के युवा भी प्याज की खेतीबाड़ी करते नजर आ रहे है.

Back to top button