मुख्य समाचारविदर्भ

प्याज के रेट चढे, केंद्र सक्रिय

नाशिक /दि.28– प्याज के थोक रेट में उछाल के कारण अगले कुछ दिनों में रेट चढे रहने की संभावना है. यहां की लासलगांव की मंडी में शुक्रवार को कम आवक की वजह से रेट 50 रुपए पार हो गए. जिससे फुटकर दाम भी 70 रुपए से अधिक हो जाने के बाद केंद्र सरकार का उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय सक्रिय होने का समाचार है. खबर में कहा गया कि केंद्र अपना आरक्षित कोटा मार्केट में उतार सकता है. केंद्र ने कुछ माह पहले प्याज की कीमतों में भारी गिरावट के बाद 25 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदी की थी. अब वह माल बाजार में कीमतें काबू में करने उतारा जा रहा है. यह भी बताया गया कि देशभर में प्याज के रेट अचानक 57 प्रतिशत बढ गए.
* महीनाभर दिक्कत
प्याज की आवक कम होने से लासलगांव मंडी में लाल और सफेद दोनों प्रकार के माल के दाम में उछाल आया. जानकारों ने बताया कि नए माल की आवक महीनाभर बाद होगी. तब तक रेट चढे रह सकते हैं. 15 नवंबर के बाद गुजरात, कर्नाटक से भी प्याज की आवक बढने वाली है. जिससे रेट कहीं बहुत अधिक घसर न जाए. उधर मुंबई मंडी के वाशी स्थित संचालक अशोक वालुंज ने बताया कि रोज मार्केट में प्याज की 100-150 गाडियां आती थी. 2-3 दिनों से यह प्रमाण 70 से 80 ट्रकों तक घट गया. जिससे प्याज के रेट बढे.
* अमरावती में 60 रुपए दाम
अमरावती में प्याज के फुटकर दाम 60 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं. सभी व्यापारी गजानन शिरभाते ने बताया कि यहां भी आवक कम हो गई है. जिससे चिल्लर में दाम बढाने पड रहे. उन्होंने यह भी बताया कि पत्ती प्याज की आवक बढी है. जिससे सफेद प्याज में उठाव सीमित है. इस बीच एक सूत्र ने दावा किया कि जमाखोरों ने काफी माल इकट्ठा कर रखा है. वह अब दाम बढने पर निकाला जाएगा.

Related Articles

Back to top button