अमरावतीमुख्य समाचार

आज से शुरू हुई कक्षा 11 वीं की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया

  • 10 सितंबर से अटका पडा था मामला

  •  मराठा आरक्षण मसले की वजह से की गई थी स्थगित

  •  अब मराठा संवर्ग को शामिल किया जायेगा खुले प्रवर्ग में

  •  दूसरे राउंड की प्रक्रिया नये सिरे से चलायी जायेगी

  •  आगामी 1 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे फॉर्म, 5 दिसंबर को जारी होगी मेरीट सूची

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण को अंतरिम स्थगनादेश दिये जाने की वजह से उपजे कानूनी पेंच के चलते विगत सितंबर माह में कक्षा 11 वीं की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया को बीच में ही रोक दिया गया था. उस समय तक एसईबीसी यानी मराठा आरक्षण के साथ पहले राउंड के प्रवेश हो चुके थे और दूसरे राउंड की मेरीट सूची घोषित होने ही वाली थी, वहीं अब करीब ढाई माह बाद राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण की सुविधा के बिना इस प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढाने का निर्णय लिया है. जिसकी वजह से गुरूवार 26 नवंबर से कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया दुबारा शुरू हुई है. जिसके तहत दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया को नये सिरे से शुरू किया जा रहा है और गुरूवार को शहर के महाविद्यालयों में रिक्त रहनेवाली सीटोें की सूची घोषित की गई. साथ ही गुरूवार की शाम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जो आगामी 1 दिसंबर तक चलेगी. जिसके बाद 5 दिसंबर को दूसरे राउंड की मेरीट लिस्ट घोषित की जायेगी और मेरीट लिस्ट में शामिल रहनेवाले विद्यार्थियों को 7 दिसंबर तक प्रवेश लेना होगा.
उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश समिती के प्रा. अरविंद मंगले ने बताया कि, दूसरे राउंड की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तीसरे व चौथे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया होगी. और इसके बावजूद यदि प्रवेश प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी शेष रहते है, तो प्रतिक्षा सूची बनाते हुए हर एक विद्यार्थी का कक्षा 11 वीं में प्रवेश निश्चित कराया जायेगा. हालांकि प्रा. मंगले के मुताबिक इस बार चौथे राउंड तक ही सभी विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश मिल जायेगा, क्योंकि कनिष्ठ महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु भरपुर सीटें उपलब्ध है.
प्रा. अरविंद मंगले के मुताबिक विगत सितंबर माह में प्रवेश प्रक्रिया के पहले राउंड के दौरान जिन विद्यार्थियों को कक्षा 11 वीं में प्रवेश मिल चुका है, उस पर कोई फर्क नहीं पडेगा और वह प्रवेश अपने यथारूप में ग्राह्य माना जायेगा. उन्होंने बताया कि, पहले राउंड में कई विद्यार्थियों को एसईबीसी आरक्षण के तहत प्रवेश दिया गया है. उन विद्यार्थियों के प्रवेश पर भी किसी तरह का कोई फर्क नहीं पडेगा. लेकिन चूंकि दूसरे राउंड में प्रवेश हेतु कई विद्यार्थियों ने एसईबीसी आरक्षण के तहत आवेदन किया था और अब इस संवर्ग के आरक्षण पर फिलहाल कोर्ट का स्थगनादेश जारी है. ऐसे में मराठा संवर्ग से वास्ता रखनेवाले विद्यार्थियों को खुले संवर्ग में आवेदन करना होगा. और यदि वे एसईबीसी संवर्ग में भी आवेदन करते है, तो उन्हेें खुले संवर्ग में ही ग्राह्य माना जायेगा.

7270 विद्यार्थियों के प्रवेश का रास्ता खुला

बता देें कि, अमरावती शहर में मनपा अंतर्गत 63 कनिष्ठ महाविद्यालय है. जिनमें कला, वाणिज्य व विज्ञान शाखाओं की कुल 15 हजार 360 सीटें है. जिन पर प्रवेश हेतु 12 हजार 202 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया था और 10 हजार 428 विद्यार्थियों ने फॉर्म क्रमांक 1 के साथ फॉर्म क्रमांक 2 भी प्रस्तुत किया था. पश्चात प्रवेश प्रक्रिया के जीरो व पहले राउंड में 4 हजार 932 विद्यार्थियों को प्रवेश मिला और 7 हजार 270 विद्यार्थी दूसरे राउंड की तैयारी में लग गये, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण को दिये गये स्थगनादेश की वजह से राज्य सरकार ने सितंबर माह में कक्षा 11 वीं की प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित करा दिया और ये सभी विद्यार्थी विगत ढाई माह से प्रवेश प्रक्रिया के दुबारा सुचारू होने की प्रतिक्षा कर रहे थे और अब इन विद्यार्थियों के प्रवेश का रास्ता खुल गया है.

Related Articles

Back to top button