अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

ऑनलाइन विमान टिकट पडा भारी

गूगल पर नंबर सर्च करते ही खाता साफ

* पुलिस की तत्परता से पूरी राशि वापस खाते में
नागपुर/दि.24- विमान का टिकट बुक करने गूगल पर ऑनलाइन सर्च करना एक व्यक्ति को महंगा पडा. दिए गए नंबर पर कॉल करते ही साइबर ठग ने शिकायकर्ता के खाते से 147785 रुपए उडा दिए. शिकायकर्ता को दिल्ली जाने और आने का विमान टिकट निकालना था. उन्होंने गूगल पर सर्च किया. एक पेज ओपन हुआ उसमें जानकारी दी. कुछ देर बाद खाते से रकम डेबिट होने का मैसेज आया. मैसेज देख उन्हें झटका लगा. यह घटना बुधवार को हुई. कलमेश्वर की घटना को साइबर पुलिस के अधीक्षक विशाल आनंद और अपर अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन में फौरन जांच शुरु की गई. जिसमें तकनीकी रुप से पता लगाया गया. जिस खाते में रकम चली गई थी वह खोज निकाला गया. फिर्यादी को उसकी पूरी रकम लौटा दी गई. बाकायदा खाते में ही जमा हो गई. उपनिरीक्षक निशांत जुनोनकर, भारत थिटे, महिला पुलिस हवलदार स्नेहलता ढवले, वर्षा खंडाइत, संगीता गावंडे, सतीश राठोड, मृणाल राउत, वैष्णवी पवार ने कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button