अमरावतीमुख्य समाचार

22 तक भरे जा सकेंगे शीतकालीन परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन

विद्यापीठ के परीक्षा मंडल ने दी समयावृद्धि

अमरावती प्रतिनिधि / दि. १७ – संगाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा शीतकालीन 2020 की परीक्षाओं हेतु ऑनलाईन नामांकन पत्र व आवेदन भरने को समयावृद्धि देते हुए अंतिम तिथि 22 फरवरी तय की गई है.
इस संदर्भ में विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यांकन विभाग संचालक कार्यालय द्वारा जारी परिपत्रक में कहा गया है कि इससे पहले विद्यापीठ द्वारा 12 फरवरी को अंतिम तिथि तय की गई थी, जिसे 17 फरवरी तक आगे बढ़ाया गया था. किंतु पाया गया है कि विभिन्न कारणों के चलते अब भी कई विद्यार्थी अपना नामांकन व आवेदन नहीं भर पाये हैं, ऐसे में सभी विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए विद्यापीठ द्वारा इसे एक बार फिर समयावृद्धि देने का फैसला किया गया है. ऐसे में अब सभी विद्यार्थी आगामी 22 फरवरी तक अपना परीक्षा नामांकन पत्र व आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे.
Back to top button