फीस नहीं भरी हैं तो भी ऑनलाईन क्लासेस जारी रहेंगी
शिक्षा उपसंचालक कार्यालय ने जारी किया पत्र

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – शैक्षणिक शुल्क नहीं भरा है इस वजह को आगे करते हुए कई शालाओं ने अपने विद्यार्थियोें हेतु ऑनलाईन कक्षा व उसकी लिंक उपलब्ध नहीं करायी है. ऐसी शिकायतें बडे पैमाने पर प्राप्त हो रही है. ऐसे में शिक्षा उपसंचालक कार्यालय द्वारा सभी शालाओं के नाम पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि, यदि विद्यार्थियों ने शाला की फीस अदा भी नहीं की है, तो भी उनकी ऑनलाईन क्लासेस बंद न की जाये, और यदि ऐसे विद्यार्थियों तक किसी कारणवश ऑनलाईन कक्षा की कनेक्टिविटी नहीं पहुंच रही है, तो इस समस्या का तुरंत समाधान किया जाये.
इस पत्र में सभी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षाधिकारियों के नाम स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि, अगर किसी भी शाला द्वारा फीस की वजह को आगे करते हुए विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा उपलब्ध कराने से इन्कार किया जाता है, तो संबंधित शाला के मुख्याध्यापक के खिलाफ सख्त व कडी कार्रवाई की जाये.