अमरावतीमुख्य समाचार

भाषा पत्रकारिता की भुमिका विषय पर ऑनलाईन परिचर्चा कल

आयएमसी का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – सूचना व प्रसारण मंत्रालय की स्वायत्त संस्था रहनेवाले भारतीय जनसंचार संस्था की संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ स्थित पश्चिम क्षेत्रीय केंद्र की ओर से बुधवार 17 फरवरी की सुबह 11 बजे प्रादेशिक विकास में भाषा पत्रकारिता का महत्व विषय पर विशेष ऑनलाईन परिचर्चा का आयोजन किया गया है. भारतीय भाषा पत्रकारिता की महत्ता समझाने के लिए जनसंचार संस्था की ओर से मराठी, मल्यालम, ओडिया आदि भाषाओं में पत्रकारिता का पाठ्यक्रम शुरू किया गया है. भाषा पत्रकारिता की स्थिति पर गति को बढाने तथा भविष्य में भाषिक पत्रकारिता के व्यावसायिक और शैक्षणिक विकास कराने के उद्देश्य से आयोजन किया गया है. उक्ताशय की जानकारी मुख्य संयोजक अनिल जाधव ने दी है. इस परिचर्चा में विशेषज्ञ के तौर पर पुणे के वरिष्ठ पत्रकार आशिष चांदोरकर, डिजीटल मीडिया के अभ्यासक विश्वनाथ गरूड, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य तथा अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, टीवी जर्नालिस्ट संजय पाखोडे हिस्सा लेंगे. यह परिचर्चा गुगलमिट के जरिये ऑनलाईन आयोजीत होगी. इसके अलावा गूगल के माध्यम से लाईव स्ट्रीम भी किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button