मुख्य समाचारविदर्भ

चिखली के व्यापारी की 3 लाख रूपये से ऑनलाईन धोखाधडी

आधारकार्ड व पैनकार्ड नंबर देते ही दो किश्तोें में निकाली गई रक्कम

चिखली/प्रतिनिधि दि.22 – यहां के एक व्यापारी के तकरीबन 3 लाख रूपये से ऑनलाईन धोखाधडी होने की घटना दो दिन पहले ही प्रकाश में आयी है. इस मामले में चिखली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. जिससे व्यापारियों में भय निर्माण हुआ है.
चिखली के व्यापारी बिपीन पोपट यह मोबाईल बैंकिंग द्वारा उनका व्यवहार करते है. इस बीच 30 जून को उन्हें ऑनलाईन व्यवहार करते हुए बाधा आ रही थी. इस कारण उन्होंने गूगल पर उनके स्टेट बैंक के कस्टमर केअर का नंबर सर्च किया था. इस समय बैंकिंग सर्वीस नाम से उन्हें एक नंबर पर बार-बार फोन आने लगे थे. संबंधित व्यक्ति उन्हें उनके खाते की जानकारी मांग रहा रहा था. मात्र उन्होंने उसे खाते की जानकारी नहीं दी. दो से तीन बार ऐसा ही प्रकार हुआ.
इस बीच 7 जुलाई को उन्हें फिर संबंधित मोबाईल नंबर से फोन आया और कहा गया कि, आपके खाते से कोई तो भी पैसे निकाल रहा है. जिससे आपका आधार कार्ड व पैनकार्ड नंबर दो. आपका खाता मैं ब्लॉक करता हूं, ऐसा कहा. जिससे बीपीन पोपट ने संबंधित को जानकारी दी. इस बीच उसी दिन उनके बैंक खाते से एक बार 1 लाख 49 हजार 676 रूपये व दूसरी बार 1 लाख 50 हजार रूपये इस तरह 2 लाख 99 हजार 676 रूपये अज्ञात व्यक्ति ने निकालने की बात उनके निदर्शन में आयी. इस मामले में उन्होंने चिखली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. उस पर पुलिस ने ऑनलाईन आर्थिक धोखाधडी मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. चिखली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button