मुख्य समाचारविदर्भ

नर्स के साथ तीन लाख की ऑनलाइन ठगबाजी

नागपुर /दि.15– नौकरी की खोज में रहने वाली एक परिचारिका को साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फांसकर टास्क पूरा करने पर 25 लाख रुपए की कमाई का लालच दिखाया. जिसे हासिल करने हेतु उक्त परिचारिका ने अपने खुद के 3 लाख रुपए गंवा दिए. पश्चात शिकायत मिलने पर हुडकेश्वर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.
जानकारी के मुताबिक उक्त परिचारिका पुणे में नौकरी करती है, जो छुट्टी लगने पर नागपुर आयी थी. जहां पर वह पार्ट टाइम जॉब खोज रही थी. जिसके लिए उसने गूगल पर कुछ वेबसाइट्स को खंगाला. जिसमें से एक वेबसाइट पर रहने वाले मोबाइल क्रमांक से उसे फोन आया और पार्ट टाइम जॉब करने के लिए 20 से 30 हजार रुपए देने की बात कही गई. साथ ही टास्क पूरा करने पर अतिरिक्त पैसे कमाने का अवसर रहने का भी झांसा दिया गया. जिसे सकारात्मकता दिखाए जाते ही उसे एक टेलिग्राम गु्रप में शामिल कर लिया गया. जहां पर कई सदस्यों ने लाखों रुपए कमाने की कहानियां भी सुनाई. ऐसे में उक्त नर्स ने भी शुरुआत में 20 हजार रुपए डाले. जिस पर उसे 10 लाख रुपए का लाभ मिला. ऐसे में वह और भी रकम निवेश करती चली गई और उसने करीब 3 लाख रुपए डाल दिए. तो साइबर ठगबाज ने उसकी रकम को अपने खाते में ट्रान्सफर कर उसके साथ जालसाजी की.

Related Articles

Back to top button