अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

ऑनलाइन जुआ चलाने वाले 4 गिरफ्तार

नागपुर/दि.23 – नागपुर शहर पुलिस की क्राइम ब्राँच यूनिट-4 ने ऑनलाइन जुआ चलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1 लाख 56 हजार रुपए का माल भी बरामद किया. क्राइम ब्रॉन्च की यूनिट-4 ने गुप्त सूचना के आधार पर नंदनवन पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अलहमदुलिल्लाह नामक दुकान पर छापा मारा. जहां पर काशिनाथ येवले, सैय्यद समीर सैय्यद जान मोहम्मद, शेख जुनेद शेख माजिद, समीर शफी शेख तथा अ. रउफ अ. हक नामक 4 लोग बिना लाईसेंस ऑनलाइन लकी कुपन पर पैसों की हार-जीत का जुआ खेल रहे थे. जिन्हें पुलिस ने जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धाराओं के तहत नामजद करते हुए अपनी हिरासत में लिया.

Back to top button