गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन
शाक्यसिंह बुद्धिष्ट सोसायटी व विचारयश मासिक का आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.1- गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शाक्यसिंह बुद्धिष्ट व विचारयश मासिक समुह के संयुक्त तत्वावधान में तथा डॉ. रचना निगम गुजरात की अध्यक्षता में मधु महेश्वरी कर्नाटक की प्रमुख उपस्थिती में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन झूम एप पर किया गया था. यह आयोजन अस्मिता प्रशांत भंडारा तथा कविता काले पुणे द्बारा किया गया था. कार्यक्रम का संचालन सरिता सतारडे कवियत्री नागपुर ने किया था. इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों के कवि तथा कवियत्रीयो ने ऑनलाइन सहभाग लिया था.
कवि सम्मेलन में शालिनी मांडवघरे महाराष्ट्र, संजय श्रीवास्तव पटियाला, सूर्यकांत भोसले महाराष्ट्र, लक्ष्मी करियारे जाजगिर छत्तीसगढ, मधु महेश्वरी कर्नाटक, अस्मिता प्रशांत भंडारा महाराष्ट्र, प्रा. अरुण बुंदेले अमरावती महाराष्ट्र, अर्चना चव्हाण नागपुर महाराष्ट्र, प्रा. हृदय चक्रधर नागपुर महाराष्ट्र, भूपसिहं भारती नारनौल हरियाणा, श्रीमती शीला भनोत हैदराबाद तेलंगना, डॉ. शुभा लोंढे पुणे महाराष्ट्र, कांचन मून पुणे महाराष्ट्र, अरुण गुले नागपुर महाराष्ट्र ने गणतंत्र दिवस व भारतीय संविधान इस विषय पर काव्य पठन किया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. रचना निगम गुजरात ने की थी तथा आभार कविता काले पुणे माना.