अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन पंजीयन बना ‘फास्टेट फिंगर फर्स्ट’ का खेल

  •  खुलने के साथ ही बंद हो जाती है रजिस्ट्रेशन साईट

  •  चौबीसों घंटे मोबाईल थामकर झांकते रहना पडता है ऍप में

  •  सिरदर्द साबित हो गयी है पंजीयन की प्रक्रिया, कईयों ने पीछा छोडा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – जिले में 18 से 44 वर्ष आयु गुटवाले नागरिकों का कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण करने हेतु ऑनलाईन पंजीयन करना और केंद्र पर अपाइंटमेंट प्राप्त करना काफी सिरदर्दवाला काम साबित हो रहा है. सुबह 7 बजे शुरू होनेवाला ऑनलाईन पंजीयन महज पांच मिनट में हाउसफुल व पूरी तरह से बुक हो जाता है. ऐसे में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के लिए ऑनलाईन पंजीयन करने का काम एक तरह से ‘फास्टेट फिंगर फर्स्ट’ वाला खेल साबित हो गया है और बीते दस दिनों में 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग वाले केवल 18 हजार 360 लाभार्थियों को ही प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगायी जा सकी.
बता दें कि, जिले में 1 मई से 18 से 44 वर्ष आयुगुट वाले नागरिकों का टीकाकरण करना शुरू किया गया. इस हेतु इस आयुगुटवाले लाभार्थियों को कोविन पोर्टल या कोविन ऍप के जरिये पहले अपना पंजीयन कराना जरूरी है. किंतु पंजीयन का निश्चित समय क्या रहेगा, इसकी जानकारी पहले नहीं दी जाती और सुबह 7, 9 या 11 बजे ऑनलाईन पंजीयन की शुरूआत होती है और महज दो मिनट में संबंधीत केंद्र पर पंजीयन की स्थिति हाउसफुल हो जाती है और सभी सेंटर पूरी तरह बुक दिखाई देने लगते है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस आयुगुट के लिए टीकाकरण केंद्र कम है. साथ ही वैक्सीन की भी किल्लत है. ऐसे में टीकाकरण हेतु कई लोग जिले की एक तहसील को दूसरी तहसील में भी जाने के लिए तैयार है और कई लाभार्थियों ने ऐसा किया भी है. किंतु इन दिनों कई बार यह लिंक ही नहीं खुलती है. ऐसे में 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लाभार्थियों हेतु यह टीकाकरण काफी सिरदर्दवाला काम साबित हो रहा है.

  •  क्लिक करने से पहले ही सभी केंद्र बुक

टीकाकरण के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करने हेतु मोबाईल व लैपटॉप खोलकर अपने नजदीकी केंद्र के लिए क्लिक करने से पहले ही सभी वैक्सीन बुक हो जाती है. ऐसे में यह पूरा माजरा क्या है, यह सभी के समझ से परे है. वहीं मनपा द्वारा इस बारे में सरकार की ओर उंगली दिखाई जा रही है. साथ ही विगत दो दिनों से अब चार अंकी सिक्यूरिटी कोड भी इस ऍप पर शुरू हो गया है. जिसका पर्याय चुनने तक बुकींग खत्म हो चुकी होती है. ऐसे में विगत कई दिनों से लगातार चौबीसों घंटे अपने मोबाईल व लैपटॉप पर कोविन ऍप व पोर्टल खुला रखते हुए बुकींग करने का प्रयास करनेवाले कई युवाओं ने अब इसका पीछा छोड दिया है. अधिकांश युवाओं का मानना है कि, जब वैक्सीन सहज व सरल ढंग से उपलब्ध होगी और टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी भरपूर रहेगी, वे तब अपना वैक्सीनेशन करवायेंगे. अत: यदि सरकार चाहती है कि, अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हो, तो सरकार ने वैक्सीन व टीकाकरण केंद्रोें की संख्या बढाने के साथ ही पंजीयन की प्रक्रिया को आसान व सरल करना चाहिए.

  • किस आयुगुट व संवर्ग में कितना टीकाकरण

18 से 44 वर्ष – 18,360
45 से 49 वर्ष – 1,03,485
60 वर्ष से अधिक – 1,54,235
हेल्थ केयर वर्कर्स – 30,270
फ्रंटलाईन वर्कर्स – 30,755
कुल टीकाकरण – 3,37,105

  • 2,13,806 लाख विद्यार्थी टीकाकरण की प्रतीक्षा में

उच्च शिक्षा विभाग ने विद्यापीठ से मांगी जानकारी
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत 384 महाविद्यालयों में प्रवेशित 18 वर्ष से अधिक आयुवाले करीब 2 लाख 13 लाख 806 विद्यार्थी इस समय कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण की प्रतीक्षा में है. उच्च शिक्षा विभाग के पत्रानुसार विद्यापीठ ने टीकाकरण से संबंधी यह जानकारी राज्य सरकार के पास भेजी है. जिसमें विद्यार्थियों के नाम, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड, आयु तथा निवासी पते सहित महाविद्यालयनिहाय जानकारी उच्च शिक्षा विभाग को उपलब्ध करायी गयी है. पता चला है कि, आगामी कुछ दिनों में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का टीकाकरण करने हेतु उनके महाविद्यालयों में ही विशेष टीकाकरण शिबिर आयोजीत किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button