-
पहले लगा करती थी लंबी-लंबी कतारें
-
अब लोगों में टीकाकरण को लेकर उदासिनता
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – जिले में विगत 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गई और इन आठ माह के दौरान केवल 13 फीसद नागरिकों को ही कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज लगाये गये है. अव्वल तो वैक्सीन की नियमित आपूर्ति नहीं होने की वजह से यह स्थिति सामने आयी है. वहीं कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो जाने के चलते आम नागरिकों में भी टीकाकरण को लेकर काफी हद तक उत्साह घट गया है. ऐसे में यदि संक्रमण की तीसरी लहर आती है, तो इसे कैसे रोका जा सकेगा. यह इस समय सबसे बडा सवाल हे.
बता दें कि, कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सामूहिक रोग प्रतिकार शक्ति का तैयार होना तथा इसके लिए अधिक से अधिक टीकाकरण का किया जाना भी सबसे प्रमुख उपाय है. इस बात के मद्देनजर विगत 16 जनवरी से जिले में को-वैक्सीन व कोविशिल्ड का टीका लगाये जाने की शुरूआत की गई. इसके तहत जिले में करीब 100 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. विगत अगस्त माह तक टीकाकरण की रफ्तार काफी सुस्त थी. जिसकी तुलना में अब वैक्सीन की आपूर्ति संतोषजनक है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 13 लाख 27 हजार 383 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है. जो कुल जनसंख्या की तुलना में 44 फीसद है. इसमें से 9 लाख 41 हजार 439 नागरिकों ने पहला डोज लगवाया है, वहीं 3 लाख 85 हजार 944 नागरिकों ने पहले डोज के साथ ही दूसरा डोज भी लगवाया है, जो कुल लाभार्थियों की तुलना में 13 फीसद संख्या है.
-
संक्रमण घटा, तो टीकाकरण सुस्त
आठ माह पूर्व पांच चरणों में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई थी. इस अभियान के दूसरे चरण और संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीन लगवाने के इच्छूक लोग सुबह 4 बजे से टीकाकरण केंद्रों के समक्ष कतार लगाकर खडे हो जाया करते थे. साथ ही कई केंद्रों पर तो पुलिस सुरक्षा के बीच टीकाकरण करवाया गया. लेकिन अब जैसे-जैसे संक्रमण की रफ्तार सुस्त हुई है, वैसे-वैसे लोगोें में बीमारी को लेकर डर घट गया है और टीकाकरण में सहभाग भी कम हो गया है. जिसका सीधा परिणाम इस अभियान पर पड रहा है.
-
जिले में 14 लाख वैक्सीन की आपूर्ति
जिले में अब तक 14 लाख 7 हजार 440 वैक्सीन की आपूर्ति हुई है. इसमें कोविशिल्ड के 11 लाख 16 हजार 330 तथा को-वैक्सीन के 2 लाख 91 हजार 110 डोज का समावेश रहा. इसके जरिये 10 लाख 44 हजार 406 नागरिकों ने कोविशिल्ड के तथा 2 लाख 82 हजार 977 नागरिकों ने को-वैक्सीन के टीके लगवाये. इन दिनों 50 फीसद ऑनलाईन व 50 फीसद ऑफलाईन पंजीयन की सुविधा है तथा टीकाकरण केंद्रों पर बिल्कुल भी भीडभाड नहीं है. लेकिन इसके बावजूद टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सुस्त पडा है, क्योंकि संक्रमण की रफ्तार के सुस्त होते ही लोगबाग अब बीमारी के खतरे और टीकाकरण के प्रति लापरवाह व उदासिन हो गये है.
अब तक हुआ टीकाकरण – 13,27,383
स्वास्थ्य कर्मचारी – 39,388
फ्रंटलाईन वर्कर्स – 67,718
18 से 44 वर्ष आयु गुट – 4,43,143
45 से 59 वर्ष आयु गुट – 4,19,979
60 वर्ष से अधिक आयु गुट – 3,57,155