मंत्रिमंडल विस्तार में केवल 14 लोगों को मिलेगा मौका!
बाकियों की राजी-नाराजी दूर करने बांटे जाएंगे महामंडल
मुंबई/दि.6- राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार को अस्तित्व में आए हुए आगामी 30 जून को 1 साल पूरा हो जाएगा. इस 1 वर्ष के दौरान राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. जिसका मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों व्दारा बडी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब यह जानकारी सामने आई है कि शायद आगामी सप्ताह के दौरान राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और शिवसेना के स्थापना दिवस यानी 19 जून से पहले इसके लिए मुहुर्त निकाला जा सकता है. लेकिन उस संदर्भ में अब एक और जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में सभी इच्छुकों को मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि शिंदे-फडणवीस सरकार मंत्री परिषद के सभी रिक्त स्थानों पर मंत्रियों की नियुक्ति नहीं करने जा रही, बल्कि यह एक संक्षिप्त विस्तार रहेगा. जिसमें शिंदे गुट से 7 व भाजपा से 7 ऐसे कुल 14 विधायकों को ही मंत्री पद पर मौका दिया जाएगा. ऐसे में मंत्री बनने के इच्छुक बाकी सभी लोगों को अलग-अलग महामंडलों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. वहीं रिक्त रहनेवाले 13 मंत्री पदों को आगामी अक्तूबर या नवंबर माह के दौरान भरा जाएगा, ऐसा पता चला है.
ऐसे में अब इस बात को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है कि जारी माह के दौरान होने वाले राज्य मंंत्रिमंडल के संक्षिप्त विस्तार के समय शिंदे गुट व भाजपा से किन 14 विधायकों को मंत्री पद पर मौका मिलता है.