मुंबई दि.17 – यद्यपि मानसून को सक्रिय हुए एक माह का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद बांधों के जल संग्रहण क्षेत्र पर अब तक बारिश की कृपा दृष्टि नहीं हुई है. जिसके चलते बांधों में अब तक जलस्तर नहीं बढा है और इस समय तक राज्य के बांधों में केवल 31.29 फीसद जलसंग्रह है. साथ ही पानी से बिजली उत्पादन करने वाले कोयन बांध में तो केवल 19.10 फीसद जलसंग्रह ही है. जिसके चलते राज्य में पानी को लेकर स्थिति गंभीर है. हालांकि विगत एक माह के दौरान बीच-बीच में होने वाली बारिश के चलते जलसंग्रह में केवल 10 फीसद वृद्धि हुई है.
इस संदर्भ में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस समय अमरावती संभाग में 41.93 फीसद, नागपुर संभाग में 38.03 फीसद, छत्रपति संभाजी नगर संभाग में 24.70 फीसद, नाशिक संभाग में 30.84 फीसद, पुणे संभाग में 21.52 फीसद व कोंकण संभाग में 54.51 फीसद पानी सभी बडे, मध्यम व छोटे प्रकल्पों में संग्रहित है. जिसमें कोंकण संभाग को जलसंग्रहण के लिहाज से काफी हद तक अच्छी स्थिति में माना जा सकता है. वहीं नाशिक, पुणे व छत्रपति संभाजी नगर में स्थिति विकट है. साथ ही इस वर्ष अब तक समाधानकारक बारिश नहीं होने के चलते राज्य के कई इलाकों में लोगों की पानी संबंधी जरुरत को पूरा करने के के लिए टैंकर लगाने पड रहे है. जिसके तहत नाशिक में 53, जलगांव में 36, अहमदनगर में 47, पुणे में 35, सतारा में 54, सोलापुर में 10, औरंगाबाद में 37, अमरावती में 10, बुलढाणा में 23 टैंकरों में जलापूर्ति की जा रही है.