जारी वर्ष में महज 61 फीसदी कर वसूली
-
29.28 करोड रूपयों का हुआ कर वसूल
-
47.81 करोड रूपयों की वसूली का था लक्ष्य
-
18.43 करोड रूपयों की वसूली रह गयी बाकी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – जारी आर्थिक वर्ष 2020-21 में अमरावती मनपा द्वारा शहर के पांचों झोन कार्यालयों के 47 करोड 81 लाख 66 हजार 84 रूपयों के संपत्ति कर की वसूली का लक्ष्य तय किया गया था. जिसमें से शनिवार 26 मार्च तक 29 करोड 38 लाख 27 हजार 985 रूपयों की वसूली करते हुए 61.44 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया है. वहीं जारी वर्ष में 18 करोड 43 लाख 38 हजार 99 रूपयों की कर वसूली बकाया रह गयी है. जिसे आगामी वर्ष के संपत्ति कर की राशि के साथ जोडा जायेगा.
इस संदर्भ में मनपा के मूल्य निर्धारण व कर संकलन अधिकारी द्वारा बताया गया कि, जारी वर्ष में कोविड संक्रमण एवं लॉकडाउन के चलते कर वसूली का काम काफी समय तक प्रभावित रहा. साथ ही साथ लोगों के आय के स्त्रोत घट जाने की वजह से लोगबाग कर अदा करने के मूड व स्थिति में भी नहीं थे. ऐसे में मनपा के कर विभाग द्वारा भी संपत्ति कर की वसूली हेतु संपत्ति धारकों के साथ कोई विशेष सख्ती नहीं की गई. बल्कि इस दौरान गत वर्ष के बकाया कर की राशि पर लगाये गये विलंब शुल्क व दंड में 80 प्रतिशत की छूट दी गई, ताकि शहरवासी बडे आराम के साथ अपना बकाया व नियमित संपत्ति कर अदा कर सके. इसीका परिणाम रहा कि, तय किये गये लक्ष्य की ऐवज में करीब साढे 61 फीसदी कर वसूली हो पायी है. इसके तहत अकेले शनिवार 26 मार्च को ही 48 लाख 31 हजार 174 रूपयों का संपत्ति कर वसूल हुआ है.