अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन ही होगी जिला परिषद की आमसभा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९–  कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत एक वर्ष से सभी तरह के सामूहिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही सभा व बैठक आयोजीत करने की भी मनाही की गई है. ऐसे में आगामी 3 सितंबर को होनेवाली जिला परिषद की आमसभा का आयोजन भी ऑनलाईन ही होना है. जिसकी वजह से जिला परिषद सदस्यों में काफी हद तक निराशा व नाराजी का माहौल है, क्योंकि ऑनलाईन सभा में सभी विषयों पर पूरी तरह से चर्चा नहीं हो पाती. ऐसे में जिला परिषद सदस्यों द्वारा मांग की जा रही थी कि, चूंकि अब कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में आ गई है. अत: जिला परिषद की प्रत्येक तीन माह में एक बार होनेवाली आमसभा को ऑफलाईन तरीके से लिया जाये. बता दें कि जिला परिषद की प्रत्येक तीन माह में एक बारगी होनेवाली आमसभा ३ सितंबर को ली जाएगी. इस सभा के पटल पर कुल १३ विषय चर्चा के लिए रखे जाएंगे. इनमें सामान्य प्रशासन विभाग, निर्माणकार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, ग्रामीण जलापूर्ति और सरकार की ओर से विविध विभागों को प्राप्त होनेवाले निर्णय, परिपत्रक का पठन आदि का समावेश रहेगा.

Back to top button