महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भारतीय कबड्डी संघ में महाराष्ट्र का केवल एक खिलाडी

असलम इनामदार का हुआ टीम में चयन

* कई चर्चित खिलाडी को रहना पडा वंचित
मुंबई/दि.26 – महाराष्ट्र को कबड्डी जैसे पारंपारिक भारतीय खेल का सबसे प्रमुख गढ माना जाता है. लेकिन एशियाई कबड्डी स्पर्धा के लिए चुने गए भारतीय कबड्डी दल में महाराष्ट्र से असलम इनामदार के तौर पर केवल एक खिलाडी का चयन हुआ है. वहीं इस टीम में रेल्वे के 4 व सैन्य दल के तीन खिलाडियों को स्थान दिया गया है. इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग में शानदार व आक्रामक खेल दिखाने वाले प्रदीप नरवार तथा पूर्व कप्तान दीपक हुडा सहित महाराष्ट्र के अन्य 6 दावेदार खिलाडियों को इस टीम में शामिल नहीं किया गया.
उल्लेखनीय है कि, महाराष्ट्र के पुरुष कबड्डी दल ने राष्ट्रीयस्तर पर हुई कबड्डी स्पर्धा मेंं काफी शानदार खेल प्रदर्शन किया था और महाराष्ट्र की टीम राष्ट्रीयस्तर पर उपविजेता रही थी. इसके अलावा राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में भी महाराष्ट्र के दल ने पदक हासिल किया था. जिसके चलते पटना में आयोजित चयन शिविर के लिए असलम इनामदार सहित आकाश शिंदे, शंकर गाडी, गिरीष इरनाक, शुभम शिंदे, पंकज मोहिते व सिद्धार्थ देसाई इन 7 खिलाडियों को स्थान मिला था. इस शिविर में कुल 40 खिलाडी शामिल हुए थे और अंतिम 12 की टीम में केवल असलम इनामदार का ही चयन हुआ. वहीं शुभम शिंदे को आरक्षित खिलाडी के तौर पर टीम में शामिल किया गया.
देश को एक से बढकर एक कबड्डी खिलाडी देने वाले और हाल फिलहाल के दौर में भी राष्ट्रीयस्तर पर कबड्डी के खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले महाराष्ट्र राज्य से केवल एक खिलाडी का एशियाई कबड्डी हेतु भारतीय दल में समावेश किए जाने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. क्योंकि इस समय राष्ट्रीय दल में शामिल होने की रेस में महाराष्ट्र के कम से कम 3 से 4 खिलाडियों की दावेदारी को तय माना जा रहा था. परंतु महाराष्ट्र से केवल एक खिलाडी को टीम में मौका दिया गया है. जबकि रेल्वे से 4 और सेना से 3 खिलाडी इस टीम में शामिल किए गए है.

* राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम उपविजेता रही थी और हमारे सभी खिलाडियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. जिसके चलते इस टीम में महाराष्ट्र के कम से कम 3 खिलाडियों का समावेश होना चाहिए था. लेकिन केवल एक खिलाडी का ही चयन हुआ. यह राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी महासंग में काम करने वाले महाराष्ट्र राज्य के पदाधिकारियों की असफलता है.
– बाबुराव चांदेरे,
सचिव, महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संगठन

* राष्ट्रीय कबड्डी स्पर्धा तथा राष्ट्रीय क्रीडा स्पर्धा में हरियाणा को परास्त करने वाले महाराष्ट्र संग में मेरा समावेश था. इन दोनों स्पर्धाओं में मैने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग में पुणेरी पलटन टीम की ओर से खेलते समय मेरा प्रदर्शन अच्छा था. शायद इस वजह से मेरा भारतीय टीम में चयन हुआ है.
– असलम इनामदार

Related Articles

Back to top button