नागपुर/दि.25- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि समाज कारण, राष्ट्र कारण, विकास कारण और सेवा कारण को मिलकर जो होता है, वह सही में राज कारण है. किंतु फिलहाल जो चल रहा है, वह केवल सत्ता कारण है. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था व्दारा आयोजित एकल विद्यालय प्रशिक्षण वर्ग की जानकारी देने पत्रकार परिषद में गडकरी बोल रहे थे. उन्होंने सभी सांसद, विधायक, जिप और पंचायत समिति सदस्यों से आह्वान किया कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम समझकर काम करें. गडकरी ने कहा कि राजकारण करते-करते सेवा कारण और विकास कारण करना आवश्यक है. इसी से सामाजिक, आर्थिक बदलाव होंगे. उन्होंने कहा कि प. दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का मंत्र दिया था. जिस दिन ऐसे गरिबों को रोटी, कपडा और घर मिलेगा उसी दिन अंत्योदय की घोषणा पूर्ण होगी.