सरकार ही लेगी शिक्षकों की परीक्षा
सेमी इंग्लिश शालाओं के शिक्षकों की नौकरी खतरे में
अमरावती /दि.29- सेमी इंग्लिश शालाओं के शिक्षकों हेतु खतरे की घंटी है. सेमी इंग्लिश शालाओं के दो शिक्षक वर्ष 2022 में शिक्षक अधियोग्यता व बुद्धीमत्ता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. उनमें से अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त रहने वाले शिक्षकों को प्रथम प्राधान्य दिया जाएगा. इसके साथ ही शिक्षकों की अंग्रेजी भाषा से संबंधित कौशल्य की जांच संबंधित संस्था द्वारा की जाएगी. जिसमें शिक्षकों का प्रदर्शन असमाधानकारक रहने पर उनकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा. इसे लेकर राज्य के शिक्षा आयुक्त सूरज मांढरे द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके चलते कई शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है.
बता दें कि, पवित्र पोर्टल पर सेमी इंग्लिश शालाओं के लिए दर्ज की गई मांग के अनुरुप वर्ष 2022 में राज्य सरकार द्वारा ही परीक्षा ली गई थी. जिसमें उत्तीर्ण शिक्षकों की अब एक और कौशल्य जांच की जाएगी. जिसमें सभी शिक्षकों को संतोषजनक प्रदर्शन करना होगा. इसमें भी अंग्रेजी भाषा पर प्रभुत्व रखने वाले शिक्षकों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी.