अकोला/प्रतिनिधि दि.30 – महानिर्मिती के औष्णिक विद्युत प्रकल्पों में से महत्वपूर्ण रहनेवाले पारस स्थित औष्णिक विद्युत प्रकल्प में इस समय केवल दो दिन का काम चलाने लायक कोयले का स्टॉक उपलब्ध है और कोयले की किल्लत के चलते इस प्रकल्प के दो में से केवल एक ही विद्युत निर्मिती सेट से काम शुरू रखा गया है. वहीं एक सेट बंद रहने के चलते विद्युत निर्मिती पर परिणाम हुआ है.
बता दें कि, बालापुर तहसील अंतर्गत पारस स्थित औष्णिक विद्युत प्रकल्प की स्थापित क्षमता 500 मेगावैट की है तथा यहां पर 250-250 मेगावैट के दो सेट कार्यरत थे. एक व दो क्रमांक के सेट कालबाह्य हो जाने के चलते अब यहां पर तीन व चार क्रमांक के सेट को कार्यान्वित किया गया है और इन दोनों सेट के जरिये पूरी क्षमता के साथ विद्युत निर्मिती हेतु रोजाना साधारणत: दो रैक कोयले की आपूर्ति होना जरूरी है. किंतु लगातार जारी बारिश के चलते इस समय समूचे राज्य में कोयले की किल्लत चल रही है, क्योंकि वेस्टर्न कोल फिल्डस लिमिटेड द्वारा कोयले की नियमित आपूर्ति नहीं की जा रही. ऐसे में रोजाना एक रैक कोयला आने और कोयले की आपूर्ति मर्यादित रहने के चलते पारस प्रकल्प के चौथे सेट को विगत कुछ दिनों से बंद रखा गया है और केवल सेट क्रमांक तीन से विद्युत निर्मिती की जा रही है. जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से विद्युत निर्मिती भी प्रभावित हुई है.