मुख्य समाचारविदर्भ

पूर्णा बांध के 2 गेट खोले

शहानूर, चंद्रभागा, पूर्णा, सापन जलाशय लबालब भरे

परतवाड़ा/दि.३० – लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अमरावती जिले के सभी छोटे और बड़े प्रकल्प पानी से लबालब भर चुके है. सिंचाई विभाग की ओर से इन प्रकल्पों पर ध्यान रखा जा रहा है. शहानुर प्रकल्प के दो गेट २० सेमी से खोल दिए गए. वहीं पूणा बांध के ९ गेट १५ सेमी, सापन प्रकल्प के दो गेट ५ सेमी से खोल गए है. हाल की घडी में शहानुर बांध का जलस्तर ४४९.५० मीटर और बांध का जलसंग्रह ९०.७९ फीसदी है. बांध में पानी का प्रवेश ७७४.० चौमी है. प्रति सेकंद विसर्ग १६५३ घनमीटर है.

Back to top button