अमरावतीमुख्य समाचार

चिखलदरा में ओपन जीम का उद्घाटन

सांसद नवनीत राणा ने युवाओं को किया मार्गदर्शन

अमरावती/दि.८ – विदर्भ के नंदनवन कहे जानेवाले चिखलदरा में दूरदराज के पर्यटक आते है. इन पर्यटकों के साथ ही स्थानीय युवाओं और नागरिकों की सेहत बरकरार रखने के लिहाज से ओपन जीम का लोकापर्ण आज सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. इस दौरान सांसद नवनीत राणा ने युवाओं को मार्गदर्शन भी किया. इस अवसर पर युवा स्वाभिमान के अवि काले, उपेन बचले,राजेश वर्मा,प्रमोद शनवारे,राम हेकडे,पवन कापशिकर, मंगेश कोकाटे,सचिन सोनोने आदि मौजूद थे.

Back to top button